क्या आप जानते है Instagram Reels क्या है - Tik Tok Ban होने के बाद कई सारे ऐप्स है जो बहुत पॉपुलर हो रहे हैं | और अपने इंडिया मे भी बहुत सारे शॉर्ट विडिओ apps लॉन्च हुए है जिसमे अभी पोपुलर है इंस्टाग्राम रील्स ( Instagram Reels ) तो इस पोस्ट मे आपको "Instagram reels kya hai" और Instagram Reels कैसे इस्तेमाल करते है के बारे मे पूरी जानकारी दूंगा |
Instagram का नया फीचर जो इंस्टाग्राम app मे ही शामिल है | Reels का उपयोग करके आप शोर्ट वीडियो बना सकते है, कई तरह के फिल्टर्स और म्यूज़िक भी जोड़ सकते है। Instagram Reels का भी फीचर TikTok जैसा है। इस फीचर का उपयोग करके टिकटॉक के समान 15 सेकेंड का वीडियो बनाया जा सकता है। हालंकि Instagram Reels फीचर अभी तक भारत में टेस्टिंग मोड में था लेकिन यह अब ऑफिशियल तौर पर भारत में लॉन्च कर दिया गया है।
Instagram जिसका मालिक खुद facebook है टिकटोक की पब्लिक Instagram reeels की तरफ आकर्षित हो सकते है क्योंकि टिकटोक पर million मे users मोजूद थे | अब जानते है की Instagram reels kya hota hai.
Instagram Reels क्या है | - Whats is Instagram Reels in Hindi
Instagram Reels Account कैसे बनाए -
इसका इस्तेमाल करने के लिए अपने मोबाईल में instagram App को install कर लेना है उसके के बाद अब आपको instagram App पर अपना Account बनाना होगा। उसके बाद ही आप instagram reels फीचर का इस्तेमाल कर सकते है। इंस्टाग्राम एप्लीकेशन डाउनलोड करने के बाद इसे ओपन करे जहा आपको Creat New Account पर क्लिक करना है।
उसके बाद आपको Sign Up करने के दो ऑप्शन मिलते है। मोबाइल नंबर और email id आप किसी भी ऑप्शन की मदद से इंस्टाग्राम में Sign Up कर सकते है।
Instagram Reels कैसे बनाए -
- अपने स्मार्टफोन में Instagram को ओपन करें।
- Instgram के left side corner में कैमरा का icon पर टैप करें। या आप बाईं ओर swipe कर सकते हैं।
- कैमरा पर tap करने पर आपको 3 ऑप्शन Live, Story and Reels दिखाई देंगे।
- Reels option पर क्लिक करें।
- रील्स( Reels ) पर क्लिक करने पर आपकी स्क्रीन पर reels feature आ जाएगा। reels फीचर चालू होने पर आपको कई तरह ऑप्शन मिलेंगे। जैसे आप ऑडियो के साथ विडियो रिकॉर्ड कर सकते हो , filters लगा सकते हो, विडियो की speed बदल सकते हो , साथ ही, time limit भी चुन सकते हैं इसके अलावा और भी बहुत सारे फीचर है |
- विडियो रिकॉर्डिंग शुरू करने के लिए botton में white circular icon पर क्लिक करें। इस आइकॉन में clipboard icon भी है।
- Audio add करने के लिए music icon पर tap करें। आप Instagram की music library में से अपना पसंदीदा म्यूजिक select करे।
- आप smiley icon की मदद से विडियो में effects भी add कर सकते हैं।
- आप fast forward icon tap करके विडियो की स्पीड adjust कर सकते हैं। इस ऑप्शन से आप अपने विडियो की रिकॉर्डिंग स्पीड (0.3x, 0.5x, 1x, 2x, 3x) सेट कर सकते हैं।
- इसके अलावा, Instagram रील्स feature आपको videos के लिए timer set करने का ऑप्शन भी देता है। जहाँ से आप अपने विडियो क्लिप की 0.5 to 15 seconds तक length चुन सकते हैं।
0 टिप्पणियां
Please do not enter any spam link in the comment box